indian railways 7 type of waiting list in train tickets know which ticket will be confirmed first vwt

Indian Railway News : अगर आप ट्रेन के यात्री हैं या फिर रेलगाड़ी से कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो टिकट बुकिंग करवाने से पहले कुछ चीजों की जानकारी रख लेना जरूरी है. किसी को ट्रेन का टिकट कन्फर्म मिल जाता है, तो उनके लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जिन्हें वेटिंग लिस्ट में शामिल कर दिया जाता है, उनकी चिंताएं बढ़ जाती हैं. हालांकि, वेटिंग लिस्ट मिलने के बाद भी घबराने की जरूरत नहीं है. बशर्ते कि आपको उसके बारे में जानकारी हो. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के टिकटों में वेटिंग लिस्ट 7 प्रकार की होती है. इन 7 प्रकार की लिस्ट में वेटिंग लिस्ट 5 तरह की होती है. इसके बाद 2 प्रकार के टिकट होते हैं. टिकट के इन दो प्रकारों को भी आम यात्री वेटिंग लिस्ट में ही शामिल कर लेते हैं.

Leave a Comment