IND vs NZ | तीसरे वनडे मैच से पहले महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंची भारतीय टीम, देखें तस्वीरें

india-cricket-team-ujjain-mahakal-temple-surya-kumar-yadav-kuldeep-yadav-washington-sunday-prays-rishabh-pant

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd ODI Match) के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाने वाला है।  इस मैच के लिए भारतीय टीम इंदौर (Indore) पहुंच चुकी है। बता दें कि, भारत ने इस सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। वहीं, आज का मैच जीतकर भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ़ करना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें

आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच खेलने से पहले भारतीय टीम उज्जैन के प्रख्यात महाकालेश्वर (Ujjain Mahakal Temple) मंदिर पहुंची। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunday) ने अन्य भारतीय खिलाडियों संग सोमवार सुबह महाकालेश्वर के दर्शन किए। ये सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के कुछ लोग बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में भी शामिल हुए। 

सभी खिलाड़ियों ने विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया से अलौकिक श्रंगार के बारे में जानकारी हासिल की। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर में धन्य हो गया हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारी चीजे मांगी है ,साथ ही बाबा महाकाल से ये भी कहा है कि मेरे प्रिय दोस्त और क्रिकेटर ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ हो ।और हम मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करें।’ 

Leave a Comment