Dry Days in Delhi | दिल्ली में ड्राई डे घोषित, 26 जनवरी समेत इस तारीख को नहीं मिलेगी शराब, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) अब बेहद करीब आ गया है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में अब 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर बार और रेस्तरां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आपको बता दें कि ड्राइ डे (Dry Day) की घोषणा खुद दिल्ली सरकार(Delhi government) ने सोमवार को एक आदेश जारी कर के दिया है।

इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

गौरतलब है कि सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राइ डे की लिस्ट जारी किया है। आपको बता दें कि इसके पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया जाता था, लेकिन इस दौरान और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी। मगर यह पहली बार है कि 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित लगा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें

ड्राइ डे लिस्ट 2023

  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को ड्राइ डे घोषित 
  • 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को ड्राइ डे घोषित  
  • 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती को ड्राइ डे घोषित 
  • 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को ड्राइ डे घोषित 
  • 8 मार्च को होली को ड्राइ डे घोषित 
  • 30 मार्च को राम नवमी को ड्राइ डे घोषित 

कब जारी होती है ड्राई डे की लिस्ट? 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा हर तीन महीने पर ड्राइ डे की लिस्ट जारी किया जाता है। जिन दिनों कप ड्राइ डे की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस साल कुल करीब 21 ड्राइ डे पूरे साल में पड़ सकते हैं।

Leave a Comment