गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दिल्ली से सूरत तक हर घर आटा पहुंचाने का फुलप्रूफ प्लान बना लिया है। अडानी ग्रुप की अडानी विल्मर कंपनी ने अपने फॉर्च्यून ब्रांड के अंडर में होल-वीट कैटेगिरी में एंट्री मार ली है।
अडानी ग्रुप (Adani Group) की एफएमसी कंपनी ने कहा कि वो देश में शरबती, पूर्णा 1544, लोकवान और एमपी ग्रेड 1 जैसे गेहूं के प्रीमियम ब्रांड लोगों को प्रोवाइड कराएंगे। यम किस्मों जैसे शरबती, पूर्णा 1544, लोकवान और एमपी ग्रेड 1 की पेशकश करेगी।
कंपनी प्रोवाइड कराएगी शुद्ध गेहूं
अडानी विल्मर (Adani Group) में मार्केटिंग और सेल्स के असोसिएट वाइस प्रेसीडेंट विनीत विश्वंभरण ने कहा कि देश के वेस्ट और नॉर्थ इंडिया में ट्रेडिशनल गेहूं की परख रखने वाले परिवार अपनी पसंदीदा गेहूं किस्मों के बारे में काफी सेलेक्टिव हैं। वे पड़ोस के चक्की से अपनी नजरों के सामने पिसवाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में बाजार में असली और मिलावट रहित साबुत गेहूं के ऑप्शंस की सख्त जरूरत है। उनके प्रोडक्ट्स देश भर के कंज्यूमर्स को संपूर्ण और मिलावट रहित गेहूं प्रोवाइड कराएंगे।
यह भी पढ़ें: धनकुबेरों की टॉप-10 लिस्ट से Ambani-Adani हुए बाहर, देखें नई लिस्ट
सूरत से लेकर नई दिल्ली तक विस्तार
अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी ने कहा कि उनका टारगेट अपनी बाजार हिस्सेदारी में लगातार इजाफा करना है और नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत और अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहरों के बाजार में अपनी प्रेजेंस को बढ़ाना है। जब यह खबर लिखी जा रही थी तो अडानी विल्मर का शेयर 451.85 रुपये के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा था।
वैसे कुछ दिनों में अडानी विल्मर के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और 93.6 करोड़ रुपये कम प्रॉफिट हुआ। वहीं पूरे वित्त वर्ष कमें कंपनी का प्रॉफिट 582 करोड़ रुपये था।