Auto Expo 2023 : ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 का हुआ आगाज, शाहरूख खान ने की शिरकत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ऑटो एक्सपो 2023 का उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आगाज हो गया है. आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा. ऑटो एक्सपो के पहले दिन बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने भी शिरकत की. इसमें कई कंपनियों के वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है. शाहरूख खान ने हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक वर्जन (ईवी) कार की लॉन्चिंग में हिस्सा लिया. हुंडई ने अपनी इस खास कार का नाम लॉनिक 5 ईवी रखा है. इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाड़ी भारत के कार बाजार में जल्द ही उतारी जाएगी.

एमजी मोटर ने पेश किया हेक्टर का न्यू जेनरेशन

इसके अलावा, ऑटो एक्सपो के पहले दिन एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर को पेश किया गया. एमजी मोटर इंडिया की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी. हेक्टर अब पांच संस्करण स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है. हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था.

क्या है हेक्टर के न्यू जेनरेशन की खासियत

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अगली पीढ़ी की हेक्टर छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक सीरीज का अनावरण किया. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा कि ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हमारे ईवी और एनईवी रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि इन वाहनों की पेशकश उपभोक्ता अनुसंधान और बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी.

किया ने पेश किया किआ कॉन्सेप्ट ईवी9

इसके साथ ही, किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट ईवी9 को पेश किया. इस कार को पहली बार 2021 लॉस एंजिल्स मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. यह पहली बार है, जब ब्रांड ने मॉडल के डिजाइन और खूबियों से पर्दा उठाया है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहले किआ ईवी 6 को भारत में अपने प्रमुख ईवी में से एक के रूप में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था.

Leave a Comment