New Delhi: हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2023 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने 4,88,717 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री दर्ज कराई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 4,62,608 वाहनों की बिक्री की थी. इसी दौरान कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 5.64% का बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी की कुल बिक्री संख्या में में स्कूटरों की हिस्सेदारी 7% रही जबकि बाइक मॉडल्स ने 93% की हिस्सेदारी दर्ज कराई.
इसके अलावा, मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स रेंज ने लगभग 90% बिक्री में योगदान दिया. पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अगस्त 2023 में निर्यात संख्या में 32.88% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. हीरो का दावा है कि इस साल त्योहारी सीजन की शुरुआत और अच्छी कृषि गतिविधि के साथ आने वाले महीनों में बिक्री के आंकड़े बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, नई करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) के लॉन्च से ब्रांड के लिए सकारात्मक वृद्धि आने की उम्मीद है.
नई बाइक मचा रही धूम
हीरो ने हाल ही में अपनी लीजेंडरी बाइक करिज्मा को दोबारा लॉन्च किया है. नई बाइक को करिजमा एक्सएमआर (Karizma XMR) नाम से लाया गया है. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. नई करिज्मा को मिड-रेंज स्पोर्ट-टूरर मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है. नई करिज्मा पूरी तरह युवा ग्राहकों को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है.
Karizma XMR में कंपनी ने 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 25.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 20.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है.
इस बाइक में कंपनी ने कई तरह के एडवांस फीचर्स दे दिए हैं. इसमें डुअल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस के साथ फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग और अडजस्टिब्ल विंडस्क्रीन शामिल है. कंपनी ने बाइक में सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले में गियरपोजीशन इंडिकेटर, डेट टाइम इंडिकेटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, आरपीएम और स्पीडोमीटर इंडिकेटर मिलते हैं.