budget 2023 jharkhand players get benefits of ayushman yojana in budget sports association officials put forward many demands smj

इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करनेवाला बजट हो : डॉ मधुकांत पाठक

झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि बजट ऐसा हो, जो इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करे. इसके साथ ही राज्य में ट्रैक और स्टेडियम का प्रावधान बजट में होना चाहिए. जिला स्तर पर खिलाड़ियों को प्रमोट करने की योजना बजट में शामिल करनी चाहिए. वहीं, वीमेन फेस्टिवल को भी फिर से शुरू करना चाहिए, जो अब बंद है. सबसे अहम पहल स्टेट लेवल के मेडल विजेता खिलाड़ियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की होनी चाहिए. वहीं, वुशु के शिवेंद्र दुबे ने कहा कि कई इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन होना है. इसके लिए खिलाड़ियों के लिए अधिक से अधिक ट्रेनिंग कैंप का प्रावधान बजट में होना चाहिए. कोच के लिए स्पेशल व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे उन्हें भी बेहतर सुविधा मिल सके.

Leave a Comment