शुरू हुई ‘लोहा लाट’ SUV की बुकिंग, पहले ही सुरक्षा मानकों में थी अव्वल, अब बना दी सुपर सेफ, माइलेज भी 28 Kmpl

- Advertisement -

New Delhi: शहरी इलाकों में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहरी इलाकों में रहने वाले छोटे परिवार ऐसी कारों को बेहतद पसंद कर रहे हैं. इसका कारण है इनमें मिलने वाला स्पेस, कंफर्ट और इनके फीचर्स. इसी के साथ वे साइज में कॉम्पैक्ट होने के बाद भी एक एसयूवी की पूरी फीलिंग देती हैं. फिर चाहे बात परफॉर्मेंस की हो या फीचर्स की वे किसी भी मामले में किसी फुल साइज एसयूवी से कम नहीं होतीं. जब भी कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होती है तो उसमें पहले नाम टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा का ही आता है.

नेक्सॉन मार्केट में मौजूद सबसे सेफ कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) मानी जाती है. कार की मजबूती को लेकर कंपनी ने कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है. वहीं कार को ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है. लेकिन अब कंपनी अपनी इस कार को पूरी तरह से बदलने जा रही है और कार का नया फेसलिफ्ट मॉडल 14 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भी नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है और ये 7 सितंबर को ही बाजार में दस्तक दे देगा.

कंपनी ने नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे आप आसानी से कंपनी की वेबसाइट या ऑथोराइज्ड डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. कार में कंपनी ने कई तरह के कॉस्मैटिक और फीचर्स से रिलेटेड बदलाव कर दिए हैं. कार के सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ा दिया गया है. खासकर कार के फ्रंट को पूरी तरह से नया किया गया है. इसमें आपको नए बंपर के साथ ही ग्रिल भी नया दिखेगा जो इसे काफी स्लीक लुक देगा.

6 नए रंग
कार में आपको 6 डिफरेंट कलर भी मिलेंगे. इसमें पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, वाइट और रेड कलर का ऑप्‍शन मिलेगा. वहीं कार के व्हील साइज को भी अब स्टैंडर्ड 16 इंच का कर दिया गया है. कार के अलॉय भी नए दिए गए हैं. वहीं रियर में भी कार को नया बंपर और नए लाइट के डिजाइन दिए गए हैं.

बढ़ गई सेफ्टी
पहले से मजबूत मानी जाने वाली नेक्सॉन को कंपनी ने एक बार फिर नए सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है. कार में अब आपको स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

कंफर्ट फीचर्स भी बदले
वहीं नेक्सॉन में अब कंपनी 10.25 इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, हाइट-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक और ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स देगी.

- Advertisement -

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.capitolmedical.com.ph/wp-content/

https://www.mededuinfo.com/themes/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/

https://sbus.org.br/wp-content/

http://www.medytox.com/-/demo-slot/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/themes/slot-demo/

https://rtp-slot-online-dan-volatilitas.powerappsportals.com/

https://live-sdy.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://spadegaming.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bo-judi-togel.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-seabank.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-pulsa.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bonus-new-member.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://sweet-bonanza.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://pgsoft.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-ovo.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bocoran-admin-slot.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://trik-slot-gacor.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://starlight-princess.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://mahjong-ways-1-dan-2.powerappsportals.com/