Google Drive storage new Rules: अगर आप अपनी प्राइवेसी और डेटा को सेफ रखने के लिए गूगल ड्राइव (Google Drive) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की होने वाली है। टेक जायंट गूगल अपने गूगल ड्राइव में कई बड़े बदलाव करने की प्लानिंग में है। कंपनी गूगल ड्राइव में अगले साल से इसके नियम में बदलाव करेगी। गूगल ने इसको लेकर घोषणा भी कर दी है। ऐसे में अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
दरअसल गूगल की तरफ से घोषणा की गई है कि 2 जनवरी 2024 से गूगल ड्राइव (Google Drive) से फाइल डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी कुकीज की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इससे उन लोगों बड़ी राहत मिलेगी जो अपनी प्राइवेसी को लेकर टेंशन में रहते हैं। अब आप अपने डेटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
Google Drive थर्ड पार्टी कुकीज की खत्म होगी जरूरत
आपको बता दें कि गूगल ड्राइव (Google Drive) से पर डेटा सेव करने के लिए अभी तक थर्ड पार्टी कुकीज की जरूरत पड़ती थी जिससे यूजर्स के डिवाइस और ब्राउजिंग को ट्रैक किया जा सकता है और इसे विज्ञापन के लिए टारगेट किया जाता है। अब इससे बचने के लिए गूगल अपने गूगल ड्राइव में थर्ड पार्टी कुकीज की जरूरत को खत्म करने जा रहा है।
अगर आपके आप ऐसे यूजर हैं जिनके पास स्पेसिफिक वर्कफ्लो है, जो ड्राइव के डाउनलोड यूआरएल पर निर्भर है या किसी ऐप्लिकेशन को यूज करते हैं जो ड्राइव के डाउनलोड यूआरएल पर निर्भर है, तो आपको 2 जनवरी तक ड्राइव और डॉक्स पब्लिशिंग फ्लो पर स्विच करना होगा। कंपनी यह बदलाव ऐसे समय पर कर रही है जब प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए अलग अलग टेक जायंट कई कदम उठा रहे हैं। गूगल अब अपने क्रोम ब्राउजर में थर्ड पार्टी ऐप को डिसेबल करने का ऑप्शन देने की तैयारी में भी है।
मेंटेन रहेगी प्राइवेसी
गूगल ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में थर्ड पार्टी कुकीज के बिना डाउलोड सर्विस ड्राइव को इस्तेमाल करने वालों के लिए यूजेबिलिटी, सुरक्षा और प्राइवेसी को बनाए रखने का काम करेगी। कंपनी ने यूजर्स से कहा कि वह ‘वर्कस्पेस फाइलों के लिए फाइल के गूगलडॉक्स पब्लिकशिंग यूआरएल का इस्तेमाल करें।