New Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बनाया रिकॉर्ड, खरीद ले गए 10 लाख लोग

Maruti Eeco: मारुति सुजुकी की कार देश में काफी पसंद की जाती हैं। ये कारें बिक्री के मामले में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाती हैं। अब कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार (7 Seater Car) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस कार को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। यह बहुत बड़ा आंकड़ा है।

कई कंपनियों की सभी कारों की बिक्री इस नंबर तक नहीं पहुंच पाई हैं। खास बात ये है कि जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी देती है। मारुति सुजुकी ने बताया कि उसकी ईको वैन (Maruti Eeco) ने 2010 में अपनी शुरुआत के बाद से भारत में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। वाहन निर्माता ने यह भी दावा किया कि मारुति सुजुकी ईको के पास वर्तमान में अपने सेगमेंट में 94 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

एक प्रैक्टिकल डिजाइन के अलावा ईको (Maruti Eeco) के अंदर एक बड़ा केबिन मिलता है, जिसकी बदौलत यह वैन फ्लीट ऑपरेटर्स और अन्य खरीदारों के बीच भी लोकप्रिय हुई है। ईको मल्टीपरपज वैन में 1.2-लीटर एडवांस k-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलता है। पेट्रोल वर्जन के अलावा कार सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है। वर्तमान में कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

बहुत जबरदस्त है माइलेज

वैन (Maruti Eeco) का पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 80.76 पीएस की पीक पावर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 6,000 आरपीएम पर 71.65 पीएस की पावर देने में सक्षम है। मारुति सुजुकी का दावा है कि ईको पेट्रोल 20.20 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है, जबकि सीएनजी के साथ ईको में 27.05 किमी/किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है।

पहली 8 साल में बिकी 5 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ईको 94 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ वैन सेगमेंट में सबसे आगे है। यह 10 लाख से अधिक ग्राहकों की भरोसेमंद पसंद बन चुकी है। यह सालों से लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि ईको को 5 लाख यूनिट बिक्री के आंकड़े तक पहुंचने में 8 साल लग गए, जबकि अगले 5 लाख बिक्री का रिकॉर्ड महज 5 साल से कम में हासिल कर लिया।

बेसिक फीचर्स से है लैस

ईको कंपनी की मौजूदा लाइनअप में एकमात्र कार है, जो कंपनी के हार्ड-प्लास्टिक से भरे बेसिक इंटीरियर डिजाइन की याद दिलाती है। ईको पांच या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है। सभी में हेडरेस्ट के साथ पतली कंटूरलेस सीटें हैं। ईको को बिना एयर कंडीशनिंग के भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here