Maxus Mifa: दुनिया भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों के बाद अब लोग ऑल्टरनेट फ्यूल या फिर इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स भी अब इलेक्ट्रिक कारें बनाने पर फोकस कर रहे हैं।
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) लॉन्च कर रही हैं। अब जल्द ही बाजार में एक ऐसी कार दस्तक देने वाली है जो दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देगी। ये 7 सीटर होगी और इसके फीचर्स टॉप ऑफ द लाइन काउंट किए जा रहे हैं। इस एमपीवी का नाम है मैक्सस मीफा (Maxus Mifa)। इस कार की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक होने के साथ ही बाजार में हलचल बढ़ गई है।
इस कार (Maxus Mifa)को पहले चाइना और यूरोप के मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान भी इसके मीफ 9 मॉडल हो शोकेस किया गया था। अब इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) के मीफ 7 मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: ये हैं Low Maintenance Car, दमदार फीचर… लेकिन मेंटेनेंस का खर्चा बाइक जैसा
ऐसे फीचर्स की होश उड़ा दें
कार में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी मिलेगी जो इसे दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से कहीं आगे खड़ा करेगी। इस तकनीक की मदद से एक्स्ट्रा बैटरी को आसानी से कैरी किया जा सकेगा और बैटरी लो होने की स्थिति में रिप्लेस किया जा सकेगा। जिससे इस कार की रेंज काफी ज्यादा हो सकती है और ये केवल सिटी कार के तौर पर ही नहीं रह जाएगी। बल्कि इसे लंबी दूरियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगी।
इस कार (Maxus Mifa Electric Car) के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जा सकते हैं। मैक्सस ब्रांड एसएआईसी-जीएम और वुलिंग जेवी का ब्रांड है। वुलिंग एयर ईवी को ही इंडिया में एमजी कॉमेट के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले मैक्सस डी 90 को एमजी ग्लॉस्टर और बाओजुन 530 को एमजी हेक्टर के तौर पर इंडियन मार्केट में पेश किया जा चुका है। गौरतलब है कि मीफा 7 की कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये बीवाईडी ई6 से भी ज्यादा कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।
फीचर्स भी जबर्दस्त
मीफ 7 को 7 सीटर लेआउट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें सनरूफ स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेगी। इसी के साथ बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे शानदार फीचर्स भी होंगे। कार में स्लाइडिंग डोर दिया जाएगा।
मीफा 9 से छोटी होगी बैटरी
चीन और यूरोप के मार्केट में आने वाली मीफा 9 में 560 किमी की रेंज देती है। इसमें 90 किलोवॉट की सीएटीएल बैटरी दी गई है। लेकिन मीफा 7 इससे छोटी होगी इसलिए इसमें बैटरी साइज भी छोटा दिया जाएगा लेकिन फिर भी ये माना जा रहा है कि इसकी रेंज 400 किमी के आस पास की ही रहेगी। कार में 180 किलोवॉट की मोटर दी जाएगी जो 241 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है।