एमजी मोटर्स की ओर से नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet EV) को लॉन्च करने की तैयारियां हो चुकी हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसे कब लॉन्च किया जाएगा और इसमें कैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कब होगी लॉन्च
एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet EV) को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे आज लॉन्च किया जाएगा। लोग जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिरकार एमजी कॉमेट ईवी किस प्राइस रेंज में आएगी और क्या इसे 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। चलिए, आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा टिएगो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देने आ रही एमजी कॉमेट ईवी में क्या कुछ खास है?
अर्बन मोबिलिटी
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को खास तौर पर अर्बन मोबिलिटी के तौर पर पेश किया जा रहा है और इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार लंबाई 3 मीटर से भी कम और लगभग 1.5 मीटर है। देखने में यह आकर्षक है और इसमें कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल के साथ ही एलईडी हेडलैंप सेटअप दिया गया है। दो दरवाजों वाली एमजी कॉमेट ईवी के अगले हिस्से में ही चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Ratan Tata को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, देश नहीं विदेश में भी लोकप्रिय रतन टाटा
नीचे की तरह ग्रिल्स और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं, साइड प्रोफाइल की बात करें तो बड़े दरवाजे के साथ ही रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स को बाहर देखने के लिए ट्रांसपैरेंट ग्लास सेटअप दिया गया है। कॉमेट ईवी के पिछले हिस्से में कनेक्टिंग टेललैंप्स के साथ ही जगह-जगह कॉमेट ईवी, एमजी और इंटरनेट इनसाइज की बैजिंग दिखती है।
इंटीरियर और फीचर्स शानदार
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को जो कुछ भी बेहद खास बनाती है, उसमें इंटीरियर और फीचर्स की बड़ी भूमिका है। अंदर से यह कार बेहद शानदार दिखती है, जिसमें क्यूट सी स्टीरियरिंग व्हील है, जिसमें काफी सारे कंट्रोल्स मिल जाते हैं। बाद बाकी इसमें 10.25 इंच की बड़ी सी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और उसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाता है। कॉमेट ईवी में 12 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, मल्टी-लिंक कॉइल सस्पेंशन समेत कई और खूबियां हैं।
अच्छी रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगा है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।