Open AI में लौट सकते हैं Sam Altman! सत्या नडेला ने दिए बड़े संकेत

New Delhi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस समय चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई (Open AI) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी ने 17 नवंबर को सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, इसके बाद से कंपनी में उथल पुथल मची हुई है। कंपनी से  बाहर निकाले जाने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने सैम ऑल्टमैन को जॉब ऑफर की थी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पोस्ट पर इसकी जानकारी भी दी थी। अब एक बार फिर सत्या नडेला ने सैम ऑल्टमैन को लेकर बड़ी बात कही है।

सैम ऑल्टमैन को ओपन एआई (Open AI) से बाहर किए जाने के बाद सोमवार को ट्वीट करके बताया कि ऑल्टमैन (Sam Altman) और कंपनी के को फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट की एआई टीम को लीड करने जा रहे हैं। लेकिन अब सत्या नडेला ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी इस बात की संभावना बनी हुई है कि सैम ऑल्टमैन ओपन एआई को जॉइन कर लें।

नडेला ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात

सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट हमेशा ही यह चाहता है कि अगर सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और ग्रेग ब्रॉमैन ओपनएआई से हटते हैं तो उनके पास एक शानदार घर हो। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऑल्टमैन ओपनएआई में वापसी करेंगे तो उन्होंने  कहा कि उन्होंने कहा कि अभी मैं दोनों विकल्पों के साथ साथ हूं।

नडेला के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अभी सैम ऑल्टमैन का माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करना पूरी तरह से तय नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी सैम ऑल्टमैन कंपनी में सीईओ के पद पर वापसी कर सकते हैं।

कर्मचारियों ने दी इस्तीफे की धमकी

इस बात का संभावना इस वजह से भी बढ़ गई है क्योंकि सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के जाने के बाद कंपनी के 700 कर्मचारियों में से करीब 505 कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दे दी है। सभी कर्मचारियों ने कहा है कि अगर सैम ऑल्टमैन वापसी नहीं करते तो वह भी उनके साथ माइक्रसॉफ्ट की एआई टीम (Open AI) को जॉइन कर लेंगे।

What is OpenAI?

OpenAI is a private research laboratory that aims to develop and direct artificial intelligence (AI) in ways that benefit humanity as a whole. The company was founded by Elon Musk, Sam Altman and others in 2015 and is headquartered in San Francisco.

OpenAI was created in part because of its founders’ existential concerns about the potential for catastrophe resulting from carelessness and misuse of general-purpose AI. The company has a long-term focus on fundamental advances in AI and its capabilities. The founders of the company and other investors started the company with a $1 billion endowment. In February 2018, Elon Musk left the company due to a potential conflict of interest with his work at Tesla, the automotive and clean energy company inspired by Nikola Tesla.

The stated intent of the company — to work toward safe artificial general intelligence (AGI) for the benefit of humanity — is reflected in its objective to freely collaborate with other research organizations and individuals. Research and patents made by the company are intended to remain open to the public except in cases where they could negatively affect safety.

Timeline and history of OpenAI

OpenAI was originally focused on developing AI and machine learning tools for video games and other recreational purposes. Less than a year after its official founding on Dec. 11, 2015, it released its first AI offering: an open source toolkit for developing reinforcement learning (RI) algorithms called OpenAI Gym. Over the next two years, OpenAI focused on more general AI development and AI research.

ताजा समाचार