modi government earmarks 2600 crore as incentive for banks to promote digital payments smb

दुकानदारों के पास लगी पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स मंचों पर रुपे कार्ड के जरिये किए गए भुगतान पर संबंधित बैंक को 0.4 प्रतिशत मिलेगा, जो अधिकतम 100 रुपये होगा. वहीं, उद्योग क्षेत्रों के लिए भुगतान पर 0.15 प्रतिशत मिलेगा, जो अधिकतम छह रुपये होगा. जबकि, भीम यूपीआई के जरिये दुकानदार को दो हजार रुपये तक का भुगतान किए जाने पर बैंक को लेनदेन की राशि का 0.25 प्रतिशत दिया जाएगा. इसके अलावा, बीमा, म्यूचुअल फंड, शिक्षा एवं रेलवे के लिए किए गए भुगतान का 0.15 प्रतिशत मिलेगा. इस प्रोत्साहन योजना की अवधि अप्रैल, 2022 से 1 साल तक रखी गई है और इसके लिए वित्तीय आवंटन 2600 करोड़ रुपये तक सीमित रखा गया है.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here