भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब लैपटॉप की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी में है। अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने जियोबुक (JioBook) लॉन्च करने की घोषणा की है।
जियोबुक (JioBook) की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। यह पांच अगस्त से इसकी बिक्री शुरू होगी। इसे रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ ऐमजॉन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता लैपटॉप है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी का दावा है कि ऑनलाइन क्लास, कोडिंग सीखने, योगा स्टूडियो या ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने में जियोबुक यूजर्स के लिए शानदार अनुभव देगा।
रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने कहा कि हम इनोवेटिव प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए समर्पित हैं जो लोगों को उनकी सीखने की यात्रा में सशक्त बनाते हैं। बिल्कुल नया JioBook हमारी नवीनतम पेशकश है जो अपनी उन्नत सुविधाओं और निर्बाध कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ सभी उम्र के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। हमारा मानना है कि JioBook लोगों के सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इससे व्यक्तिगत विकास और कौशल विकास के लिए नए अवसर खुल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: WI vs IND: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की निकाली हवा, 200 रन से जीता मैच, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
जियो का फीचर फोन
जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट इनेबल्ड फोन लॉन्च किया था। कंपनी ने जुलाई में ही यूजर के लिए एक फीचर फोन Jio Bharat भी लॉन्च किया था। इस नए फोन को भारत में 4G कवरेज बढ़ाते हुए लॉन्च किया गया है। मात्र 999 रुपये की कीमत वाले इस फीचर फोन को जियो सिम के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।