OnePlus Open इस दिन भारत में होगा लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम होगी कीमत!

OnePlus Open Launch Date: वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन की जमकर चर्चा हो रही है। वनप्लस फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है और सभी को उम्मीद है कि वनप्लस इसमें तगड़े फीचर्स देगा। हालांकि अब फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है क्योंकि अब OnePlus Open की लॉन्च डेट सामने आ गई है। वनप्लस इसे अगले सप्ताह लॉन्च करेगा।

वनप्लस ने OnePlus Open को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी 19 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इसी इवेंट में कंपनी OnePlus Open को मार्केट में पेश करेगी। वनप्लस इसे ग्लोबल मार्केट के साथ साथ इंडियन मार्केट में भी उतारेगा।

OnePlus Open की भारत में संभावित कीमत:
कुछ लीक्स के अनुसार, OnePlus Open की कीमत 1,699 डॉलर यानी करीब 1,41,490 रुपये हो सकती है। यह तो बाहर की कीमत है लेकिन माना जा रहा है कि यह कीमत अमेरिकी मार्केट से कम हो सकती है। हालांकि, यह देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि OnePlus Open अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत क्या रखता है। क्योंकि कंपनी को मार्केट में सैमसंग फोल्डेबल फोन को टक्कर भी देनी है।

Realme 11 Series: Realme launched two 5G smartphones in India

मुंबई में होगा लॉन्च इवेंट

वनप्लस का यह मेगा इवेंट मुंबई में होगा। इवेंट 19 अक्टूबर को शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दें कि कंपनी OnePlus Open के इस लॉन्च इवेंट पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट करेगी। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

आपको बता दें कि वनप्लस ओपन को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी और इसी कारण इसमें कंपनी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारेगी। अगर कीमत की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसे करीब एक लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड 5 के लिए ग्राहकों को अभी 1,54,999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए इसे Galzxy Z Fold 5 से कम कीमत पर लॉन्च करेगी।

प्राइमरी स्क्रीन : लीक्स की मानें तो वनप्लस ओपन में 7.8 इंच की प्राइमरी ​स्क्रीन दी जा सकती है जो 2के रेज्ल्यूशन वाली होगी तथा एमोलेड पैनल पर बनी होगी। यह स्क्रीन फोन को ओपन करने के बाद सामने आएगी।

कवर डिस्प्ले : OnePlus Open में 6.31 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन यानी कवर डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन भी एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है तथा लीक के अनुसार यह 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसर : वनप्लस ओपन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ आक्सिजनओएस 13.1 देखने को मिल सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के इस स्मार्टफोन में 3.36गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

मैमोरी : लीक्स की मानें तो वनप्लस का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 16जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 1टीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस डिवाइस को एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लाएगी।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 48 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी मौजूद रहेंगे।

सेल्फी कैमरा : लीक की मानें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। OnePlus Open में 32 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकते हैं।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस ओपन 4,800एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus Open स्पेसिफिकेशन्स

Brand OnePlus
Model Open
Release date October 2023 (expected)
Battery capacity (mAh) 4800
Removable battery No
Fast charging Super VOOC
Colours Emerald Eclipse, Voyage Black
Display
Refresh Rate 120 Hz
Screen size (inches) 7.82
Touchscreen Yes
Resolution 2,440×2,268 pixels
Second display
Screen size (inches) 6.31
Touchscreen Yes
Resolution 1,116×2,484 pixels
Hardware
Processor octa-core
Processor make Snapdragon 8 Gen 2
Camera
Rear camera 48-megapixel + 48-megapixel + 64-megapixel
No. of Rear Cameras 3
Front camera 32-megapixel
No. of Front Cameras 1
Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear Camera) Telephoto
Software
Operating system Android 13
Skin OxygenOS 13.1
Connectivity
Wi-Fi Yes
GPS Yes
Bluetooth Yes
NFC Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2
Active 4G on both SIM cards Yes
SIM 1
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
5G Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes
SIM 2
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/ LTE Yes
5G Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes

ताजा समाचार