Ratan Tata: कहते हैं कि अच्छी शिक्षा, बेशुमार दौलत और लोगों से आत्मीयता की भावना उसे विनम्र और सादगी से भर देता है। एक ऐसे ही उदाहरण रतन टाटा है, जिनकी सादगी और अपनेपन की कहानियां इतनी है कि लोग उसे जानकर, समझकर बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा पाते हैं।
रतन टाटा (Ratan Tata) की एक ऐसी ही कहानी समय-समय पर बयां होती है, जब वह नैनो इलेक्ट्रिक, होंडा सिविक या टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों के साथ दिखते हैं। सिविक और नेक्सॉन को बीते जमाने की बात हो गई, अब टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पर चढ़ते हैं, जिसे खास तौर पर तैयार किया गया है।
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की सवारी
हाल के 3-4 वर्षों में रतन टाटा (Ratan Tata) कई मौकों पर कस्टम-बिल्ट टाटा नैनो ईवी के साथ देखे गए हैं, जिसे इलेक्ट्रा ईवी ने खास तौर पर तैयार कर उन्हें गिफ्ट किया था। नैनो इलेक्ट्रिक दिखने में बिल्कुल नैनो की तरह दिखती है। इलेक्ट्रा ईवी ने नैनो ईवी को 160 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज के साथ तैयार किया है। खास तौर पर निर्मित नैनो ईवी 10 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
यह भी पढ़ें: Tata Nano की छोटी बहन लगती है ये Electric Car, फीचर्स और कीमत जान दौड़ कर खरीद रहे हैं लोग
रतन टाटा की टाटा नेक्सॉन और होंडा सिविक
कहा जाता है कि रसूखदार और बड़े लोगों को सेडान कारें पसंद आती हैं और रतन टाटा भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्हें कुछ साल पहले तक होंडा की प्रीमियम सेडान सिविक के साथ देखा गया था। होंडा ने फिलहाल इस कार की इंडियन मार्केट में बिक्री बंद कर दी है, लेकिन सिविक ने लंबे समय तक सेडान लवर्स के दिलों पर राज किया है।
रतन टाटा कुछ समय तक अपनी कंपनी की बेहद पॉपुलर कार नेक्सॉन को भी अपनी सवारी का जरिया बनाते रहे, लेकिन बदलते समय के साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक कार की तरफ शिफ्ट कर लिया। आज उनकी कंपनी टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचती है।