Stock Market News: विदेशी पूंजी की निकासी देख सहमा शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी कमजोर

मुंबई : विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भारत का घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह सहमा हुआ दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से दोनों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 अंक पर आ गया. इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी 69.75 अंक कमजोर होकर 17,788.45 अंक पर खिसक गया. पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को सेंसेक्स 147.47 अंक गिरकर 59.958.03 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 37.50 अंक कमजोर होकर 17,858.20 अंक पर बंद हुआ था.

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एचसीएल टेक और इंफोसिस ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर लाभ की स्थिति दर्शा रहे थे.

बिकवाली से बाजार की चाल बदली

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को भी 1,662.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी. एशिया के अन्य बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि टोक्यो का बाजार गिरावट पर है. अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक स्थिति में बंद हुए थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर

इसके साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोरी के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 13 पैसे कमजोर होकर 81.43 के भाव पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के सामने कमजोरी के साथ 81.32 के भाव पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 81.43 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर गिर गया. इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 13 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई. रुपया गुरुवार को 38 पैसे की तगड़ी बढ़त के साथ 81.30 के भाव पर बंद हुआ था.

Leave a Comment