Tata iPhone Production Plant: अभी तक आईफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ती थी लेकिन अब भारतीयों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है और इससे आईफोन खरीदना अब काफी सस्ता हो जाएगा।
दरअसल भारत में अब आईफोन का प्रोडक्शन (Tata iPhone Production Plant) शुरू होने जा रहा है और इसकी कमान संभाली है भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा ने जो जल्द ही भारत में आईफोन तैयार करने के लिए नया प्रोडक्शन प्लांट खरीदने जा रहा है। इस प्रोडक्शन प्लांट के मिल जाने के बाद आईफोन भारत में ही तैयार की जाएंगे और इस वजह से इनकी इंपोर्ट ड्यूटी कम हो जाएगी और भारतीय ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए काफी कम रकम चुकानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि टाटा ग्रुप अप्रैल महीने के आखिर तक विस्ट्रॉन के आईफोन प्लांट (Tata iPhone Production Plant) को टेकओवर करने जा रहा है और जैसे ही यह प्लांट टेक ओवर कर लिया जाएगा उसके बाद टाटा कंपनी आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगी और भारतीय ग्राहकों को यह किफायती कीमत में उपलब्ध कराया जाने लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Maruti की इस एसयूवी का पूरा देश दीवाना, टाटा नेक्सॉन से लेकर हुंडई क्रेटा तक सब फेल
आईफोन 15 के निर्माण से होगी शुरूआत
टाटा कंपनी भारत में आईफोन 15 के प्रोडक्शन से शुभारंभ करने जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 15 की कीमत काफी कम हो सकती है। टाटा कंपनी हमेशा से ही क्वालिटी का खास ध्यान रखती आई है ऐसे में भारतीय ग्राहकों के लिए यह खुशी की बात है और जैसे ही टेक ओवर पूरा होता है भारत में आईफोन 15 का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा और भारतीय ग्राहकों को लॉन्चिंग के बाद से यहीं पर मॉडल्स उपलब्ध करवाया जाने लगेंगे और डिमांड बढ़ने पर भी ग्राहकों को समय से मॉडल्स मिल जाएंगे।