Tata Nexon Facelift India Launch: टाटा मोटर्स इस साल अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन को अपडेट करने वाली है। अपडेटेड टाटा नेक्सॉन को इस साल अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है और इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा।
टाटा नेक्सन देश की नंबर-1 SUV की लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि, पिछले महीने मारुति ब्रेजा ने इसे नंबर-2 पोजीशन पर कर दिया। नेक्सन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि ये टाटा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी है। अब कंपनी नेक्सन का नया मॉडल (Tata Nexon Facelift) लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी आने वाले समय में 2023 टाटा नेक्सॉन लॉन्च (Tata Nexon Facelift) के बारे में बताने वाली है और फिलहाल जो भी जानकारियां सामने आई हैं, उसमें कहा जा रहा है कि नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बेहतर लुक-डिजाइन के साथ ही काफी सारी नई खूबियां देखने को मिलेंगी। साथ ही यह नए इंजन ऑप्शन में और भी फ्यूल एफिसिएंट हो जाएगी। इसे ज्यादा दमदार इंजन, लग्जरी इंटीरियर और शानदार एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। फिर भी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त में इसका नया मॉडल आ सकता है। ये भा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी हर महीने 15 हजार यूनिट्स तैयार करेगी। कंपनी रंजनगांव स्थित अपने प्लांट में नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल का प्रोडक्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 Seater AC कार हुई लॉन्च, 27KM का शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग
बेहतर फीचर्स ग्राहकों को करेंगे आकर्षित
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा नेक्सॉन की बिक्री बढ़ाने और फिर से नंबर 1 एसयूवी बनाने की कोशिशों के तहत कंपनी काफी कुछ खास करने की तैयारी में है। दरअसल, हाल के महीनों में मारुति सुजुकी ब्रेजा टाटा नेक्सॉन को कड़ी टक्कर दे रही है और यहां तक कि फरवरी 2023 में ब्रेजा की नेक्सॉन से ज्यादा बिक्री हुई है। ऐसे में टाटा मोटर्स कोशिश में है कि आने वाले महीनों में टाटा नेक्सॉन की मंथली सेल 15 हजार यूनिट से ज्यादा हो। टाटा मोटर्स के रंजनगांव स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में नई 2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन होगा।
डिजाइन और फीचर्स जबरदस्त
अपडेटेड टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट लुक और डिजाइन के मामले में अपकमिंग टाटा कर्व से इंस्पायर्ड होगी। इसमें डायमंड शेप इंसर्ट के साथ नए डिजाइन की ग्रिल, निचले साइज में हेडलैंप, नई अलॉय व्हील और एलईडी बार से कनेक्टेड टेललैंप भी हैं। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा समेत कई और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ज्यादा पावरफुल इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 125 bhp की मैक्सिमम पावर और 225 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेगा।