Tecno का फोल्डेबल फोन Phantom V Fold 5G लॉन्च, कीमत बाकी से आधी

Tecno ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold फोन से जुड़े वो 5 फैक्ट्स, जो Tecno को बनाते हैं सबसे अलग लॉन्च कर दिया है। फोन को बॉलीवुड स्टार और ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने लॉन्च किया हैं।

Tecno Phantom V Fold 5G में 7.85″ 2K+ एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत की कीमत 99,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,888 रुपए हैं। लेकिन शुरुआती डिस्काउंट ऑफर में फोन को 77,777 रुपए में खरीद पाएंगे। फोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

फोन की सेल 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं रिटेल प्री-बुकिंग आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ 22 अप्रैल से शुरू होगी। सेल में 5,000 रुपये का मुफ्त गिफ्ट दिया जा रहा है। फोन की खरीद पर 8,888 रुपये मूल्य का फ्री सुरक्षा प्लान दिया गया है। इसमें आपको 6 माह के लिए फ्री वन टाइम स्क्रीन एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट और पिक एंड ड्रॉप सेवा साथ 1साल की वारंटी दी जा रही है। इसे अलावा HDB फाइनेंशियल सर्विस के साथ उपलब्ध 5000 रुपये कैश बैक ऑफ़र दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Fortuner को अब कौन खरीदेगा! Toyota आधी कीमत में ले आई ये 8 सीटर कार, भरे पड़े हैं फीचर्स

Tecno Phantom V Fold में 7.85″ 2K+ एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले और 5-लेंस अल्ट्रा एचडी कैमरा सिस्टम है। फोन में 10 bits डिस्प्ले और 10-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आता है।

टेक्नो की फोल्डेबल में पावर-पैक 45W चार्जर के साथ सबसे बड़ी 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन HiOS एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। यूजर्स स्प्लिट स्क्रीन, पैरेलल विंडो, स्मार्ट टच, मल्टीपल विंडो आदि जैसे फीचर का लुफ्त उठा पाएंगे। फोल्ड में 4-नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड मीडियाटेक 9000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Phantom V Fold में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं साथ ही फ्रंट में दो कैमरा दिए गए हैं। फैंटम वी फोल्ड का 50 एमपी सुपर नाइट मुख्य कैमरा एक सुपर लाइट-सेंसिटिव सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसमें 2X 50 मिमी गोल्डन पोर्ट्रेट फोकल लेंथ दिया गया है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल मिलता है। फैंटम वी फोल्ड में 32MP का फ्रंट कैमरा और 16MP का में फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ताजा समाचार