Umang App: आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल करें उमंग ऐप, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

Umang App: भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लॉन्च किए गए उमंग ऐप का प्रयोग कर आप लगभग 380 सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. इसमें केंद्र, राज्य और स्थानीय सेवाओं शामिल की गई है. उमंग ऐप पर ही आपको आधार से जुड़ी सर्विसेज भी मिलती है.

जानिए किन सेवाओं का मिलेगा फायदा

आम नागरिक इस सर्विस का इस्तेमाल करके आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप एनरॉलमेंट या अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. वहीं, व्यक्ति आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल को भी वेरिफाई कर सकता है. इसके अलावा, आधार होल्डर इस सर्विस का इस्तेमाल करके आधार नंबर या एनरॉलमेंट आईडी (EID) को भी खोज सकता है. साथ ही आधार ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री, बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक की सुविधा भी यहां मिलती है. उमंग ऐप पर आधार डाउनलोड, ऑफलाइन ई-केवाईसी, वर्चुअल आईडी जनरेट, पेमेंट हिस्ट्री, कंप्लेंट फाइलिंग भी किया जा सकता है.

जानिए कैसे करें उमंग ऐप का इस्तेमाल

सबसे पहले, प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करके लॉग इन करें. इसके बाद माई आधार ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपसे अपने आधार को लिंक करने की रिक्वेस्ट की जाएगी. फिर, अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. अब अपना ओटीपी डालें और सेव पर क्लिक करें. एक बार जब आप अपना आधार लिंक कर देते हैं तो आप आधार को आसानी से डाउनलोड, वर्चुअल आईडी डाउनलोड और बिना किसी रूकावट के अलग-अलग सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे.

UIDAI ने ग्राहकों की मदद के लिए जारी किया नंबर

बताते चलें कि अभी हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आईवीआर (IVR) तकनीक पर एक नई कस्टमर सर्विस शुरू की है. यह सेवा चौबीसों घंटे और सातों दिन मुफ्त उपलब्ध होगी. यूआईडीएआई ने ग्राहकों की मदद के लिए 1947 नंबर जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर लगभग बारह वेब वार्ताओं में काम करता है. इसलिए देश के किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Leave a Comment