Video : 2023 के बजट से स्टूडेंट्स को क्या है उम्मीदI budget 2023

फरवरी माह में आम बजट है. इसको लेकर हर वर्ग के लोगों की निगाहें केंद्र सरकार की और टिकने लगी है. इस बजट में शिक्षा भी एक मजबूत स्तंभ के तौर पर देखा गया है. शिक्षा जगत को भी आगामी बजट से काफी कुछ उम्मीदें है. छात्रों को जहां एजुकेशन लोन से काफी उम्मीद है. उन्हें अगामी बजट में कम रेट औफ इंटर्स्ट पर लोन की उम्मीद है. साथ ही पढ़ाई पूरी होते ही बेहतर रोजगार का अवसर उन्हें मिले इस उम्मीद के साथ वे अगामी बजट का इंतजार कर रहें हैं.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here