इन 5 भारतीय Web Series के लिए मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, महंगे वेब शो की पूरी लिस्ट

- Advertisement -
- Advertisement -

पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज (Web Series) का क्रेज़ बढ़ता चला जा रहा रहा है लेकिन कोरोना काल के बाद ओटीटी (OTT) का कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है।

इस चीज़ को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इस बात को अच्छे से समझ रहे हैं ,तभी तो भारत मे काफी महंगी महंगी वेब सीरीज (Web Series) बन रही हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पैसा लगा रहें हैं । दर्शको भी कुछ सालो से वेब सीरीज पर अपना प्यार दिखा रहे हैं । भारत की कुछ सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे मे बता रहे हैं । इन वेब सीरीज को दर्शको का भरपूर प्यार मिला है।

ओटीटी पर मौजूद सबसे महंगी टॉप 5 भारतीय वेब सीरीज

मेड इन हेवन (Made In Heaven)

इस वेब सीरीज (Web Series) को बनाने मे 15,20 करोड़ नहीं बल्कि 100 करोड़ के बजट में बनी हैं । इस वेब सीरीज पर इतना पैसा लगाने के पीछे वेब सीरीज का क्रजे ही तभी तो निर्देशक इतना पैसा लगा रहें हैं दर्शक इस सीजन का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं ।

मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)

बड़े बजट कि कड़ी मे एक नाम मिर्ज़ापुर 2 वेब सीरीज का भी जुड़ गया हैं ।ओटीटी पर वेब सीरीज का दूसरा पार्ट काफी बड़े बजट का हैं । दरअसल मिर्ज़ापुर के पहले पार्ट की दर्शको के बीच काफी अच्छी पकड़ बना के रखी है तभी तो मेकर्स ने मिर्ज़ापुर 2 के दूसरे पार्ट पर 60 करोड़ का मोटा बजट लगा रखा है। ओटीटी पर मिर्ज़ापुर ने अपना अलग ही जलवा बरकरार रखा हैं । तभी तो आज भी उस फिल्म के केरेक्टर मशहूर हैं । जिसमे से कुछ खास कलाकर जैसे गुड्डू, बबलू, गोलू गुप्ता और मुन्ना भैया जैसे कलाकार पूरे देश में आज भी मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें: सोलर एनर्जी से चलती है ये TATA Nexon, न पेट्रोल का झंझट, न बिजली का खर्च

द फैमिली मैन (The Family Man)

ओटीटी प्लैटफ़ार्म के अमेजन प्राइम की ‘द फ़ैमिली मन ‘के दोनों पार्ट बनाने मे मेकर्स ने दोनों हाथो से पैसा लुटाया हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक The FAMILY Man के दोनों पार्ट को बनाने मे 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं ये वेब सीरीज काफी पसंद की गई है।

सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2)

इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को बनाने मे लगभग 40 करोड़ का खर्च आया था ,इस वेब सीरीज का सेकंड पार्ट 100 करोड़ रुपये मे बना था इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ,सैफ अली खान,और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकारो ने काम किया हैं । सेक्रेड गेम्स 2 के दोनों पार्ट को बनाने मे 140 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ हैं।

24 वेब सीरीज (24 Web Series)

ये वेब सीरीज अमेरिकी शो का इंडियन रीमेक है’24 वेब सीरीज अमेरिकी शो का इंडियन रीमेक बनाने के लिए सबसे पहले मेकर्स को इसके राइट्स खरीदने पड़े ,जिसके के लिए 100 करोड़ की एक मोटी रकम चुकानी पड़ी जिससे वेब सीरीज का बजट बढ़ना तो लाज़मी था । यह वेब सीरीज 24 घंटे अपराधी मे खोज निकालने पर आधारित है । अनिल कपूर ने इस वेब सीरीज को बनाया हैं ।

- Advertisement -

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.capitolmedical.com.ph/wp-content/

https://www.mededuinfo.com/themes/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/

https://sbus.org.br/wp-content/

http://www.medytox.com/-/demo-slot/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/themes/slot-demo/

https://rtp-slot-online-dan-volatilitas.powerappsportals.com/

https://live-sdy.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://spadegaming.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bo-judi-togel.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-seabank.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-pulsa.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bonus-new-member.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://sweet-bonanza.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://pgsoft.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-ovo.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bocoran-admin-slot.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://trik-slot-gacor.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://starlight-princess.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://mahjong-ways-1-dan-2.powerappsportals.com/