Aamir-Kartik Dance | पहले गाया गाना, फिर किया जमकर डांस, ऐसी रही आमिर खान और कार्तिक आर्यन की खास मुलाकात, देखें वीडियो

मुंबई: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर आमिर खान ने फ़िलहाल फिल्मों से दूरी बना ली है। लेकिन, वह किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है। हाल ही में उनके कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो में वह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के संग जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे है। 

यह भी पढ़ें

आमिर खान हाल ही में एक्स वाइफ किरण राव के साथ नज़र आये थे। यह दोनों इंदौर में एक शादी में गए थे। इस शादी में राजनेता और कांग्रेस पार्टी के सदस्य सचिन पायलट भी मौजूद थे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शादी में शामिल हुए थे। 

इस शादी में आमिर खान और और कार्तिक आर्यन स्टेज पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के साथ जमकर मस्ती की। इतना ही नहीं आमिर खान ने अपनी फिल्म  ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ गाया। इसके अलावा आमिर और कार्तिक ने स्टेज पर जमकर डांस भी किया। 

अब सोशल मीडिया पर इन दोनों कलाकारों की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रही है। कई लोग इन तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here