Mumbai: सलमान खान (Salman Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) इस समय अपनी मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हेजल कीच अगस्त, 2023 में दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने ऑरा रखा है। इसी बीच हेजल ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
Hazel Keech ने बताया डिलीवरी के बाद झड़ने लगे थे बाल
दरअसल हाल ही में हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई हेयरस्टाइल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हेजल ने खुलासा किया कि प्रेगनेंसी के बाद से ही एक्ट्रेस को शरीर में कई सारे बदलाव महसूस हो रह थे जिसमें से एक था हेयरफॉल, हैवी हेयरफॉल के बाद हेजल ने अपने बाल काट कर एक ट्रस्ट में डोनेट कर दिए हैं। इस बात का खुलासा करते हुए हेजल ने कैप्शन में लिखा है -‘मैंने हमेशा देखा है कि जो नई मां बनती हैं वो अपने बाल कटवा लेती है, जिसका कराण अब मुझे समझ आया, जब मां दोबारा नमां बनी। डिलीवरी के बाद मेरे भी बहुत हाल झड़ने लगे, जब आप नन्हें मेहमान के साथ ए़डजस्ट कर रहे होते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं।
हेजल ने कैंसर सर्वाइवर्स को डोनेट किए अपने बाल
हेजल (Hazel Keech) ने आगे बताया कि ‘जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए, तो मैंने फैसला किया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग बनाने के लिए अपने बालों को डोनेट करूंगी। मेरे पति ने बताया था कि इस बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था।’
हेजल ने इस ट्रस्ट को डोनेट किए अपने बाल
हेजल ने सैलून से अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बाल कटवाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नए लुक की भी कुछ तस्वीरें शेयर की है साथ ही उन्होंने उस संस्था का भी नाम बताया, जिसे उन्होंने बाल डोनेट किए हैं। उन्होंने बताया कि ‘मैं इस समय यूके में हूं और मैंने अपने बाल द लिटिल प्रिंसेस ट्रस्ट को डोनेट किया। वह कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए उन डोनेटेड हेयर्स को विग में बदल देता है। मैं इस चैरिटी को आपके साथ शेयर करना चाहती थी क्योंकि जब मैंने पहली बार अपने बाल छोटे कराए तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था। कल्पना कीजिए कि हम सैलून में जो लंबे, सुंदर बाल देखते हैं, उनका उपयोग वास्तव में किसी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।’