बॉलीवुड और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है. एक्ट्रेस ने बतौर डांसर इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्हें पहचान मिली आइटम सॉन्ग्स से. संभावना ने कई आइटम सॉग किए, जिससे उनकी पहचान और लोकप्रियता बढ़ी.

संभावना सेठ भोजपुरी दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम है. फिल्म ‘पागलपन’ से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा वो टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है.

संभावना सेठ, सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में नजर आई थी. इस दौरान उनके फैंस को उनका गेम काफी पसन्द आया था. बता दें कि एक्ट्रेस ने 50 से ज्यादा फिल्मों और भोजपुरी गानों में काम किया हुआ है.

इन दिनों संभावना यूट्यूब पर अपना एख चैनल चलाती है. इसके जरिए वो फैंस से जुड़ी रहती है. इस चैनल पर वो अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों को बताती है, जो शायद ही उनके चाहने वाले जानते होंगे. कभी-कभी उनके वीडियो काफी मजेदार भी होते है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो संभावना ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी संग शादी की थी. एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल में उनके पति भी अक्सर नजर आते है. हाल ही में अविनाश के फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर एक्ट्रेस ने फैंस को अपडेट दिया था.

संभावना और अविनाश की जोड़ी उनके चाहने वालों को काफी पसन्द आती है. एक्ट्रेस ने एक व्लॉग में बताया था कि हर कदम पर उनके पति उनका साथ देते है.