गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्या संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यशवर्धन, जानें इनसाइड डिटेल्स

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने 90 दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उनके डांस और कॉमेडी की दुनिया दीवानी थी. फैंस आज भी गोविंदा को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. अब एक्टर के बेटे यशवर्धन भी हैंडसम हंक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यशवर्धन को फैंस अपने पापा की कॉपी कहते हैं. अब खबर है कि यश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.

गोविंदा के बेटे की बॉलीवुड डेब्यू

खैर, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा ने अपने बेटे के लिए स्टेज सेट कर दिया है. यशवर्धन गोविंदा की ओर से निर्मित ‘आओ ट्विस्ट करें’ नामक फिल्म से बी-टाउन में धूम मचाएंगे. इस फिल्म में गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्या बतौर हिरोइन दिखाई देंगी. बता दें कि गोविंदा और गणेश काफी अच्छे दोस्त हैं. कई फिल्मों में गणेश ने गोविंदा को कोरियोग्राफ भी किया है. जानाकारी के अनुसार यशवर्धन और सौंदर्या अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी की जा सकती है. हालांकि किसी एक्टर की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है.

सुनीता ने बेटे के डेब्यू को लेकर कही थी ये बात

पिछले साल टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि उनका बेटा यशवर्धन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ”यशवर्धन की शुरुआत लॉकडाउन के कारण देर हुई है. हम उनके लॉन्च के बारे में कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. हम अच्छे प्रोडक्शन हाउस और अच्छी कहानी चाहते हैं, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म होगी. मेरा बेटा अपने डेब्यू के लिए काफी तैयारी कर रहा है. वह अपनी बॉडी बनाने, एक्टिंग सीखने, डांस करने और दूसरे काम करने में काफी मेहनत कर रहा है”. फिल्म को गणेश आचार्य को-प्रोड्यूस करेंगे.

यशवर्धन ने सहायक निर्देशक के रूप में किया है काम

यशवर्धन ने साजिद नाडियावाला के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. उन्होंने ‘ढिशूम’, ‘किक 2’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में भी सहायता की है. यशवर्धन एक बार अपने पिता के साथ इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पिता के साथ डांस किया था. दोनों बाप-बेट की एनर्जी देखने लायक थी. यश की लुक की बात करें तो वह किसी एक्टर से कम नहीं लगते हैं. वह अपने पिता की तरह की क्यूट और स्मार्ट हैं.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here