KBC 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। गुरुवार को 29वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। हॉटसीट पर रोल ओवर कंटेस्टेंट उत्तर प्रदेश से कंटेस्टेंट जसवीर नजर आए। कंटेस्टेंट की सादगी देखकर अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए, वह भी देसी अंदाज में बात करते नजर आए, बीते दिन भी जसवीर काफी बेहतरीन खेले थे और आज के खेल में वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर करोड़पति बन गए। लेकिन 7 करोड़ का सही जवाब देने के बाद भी वह 1 करोड़ रुपए ही घर लेकर जा सके।
1 करोड़ रुपये का सवाल
किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था?
ऑप्शन्स
A. विकर्ण
B. मरुत्त
C. कुबेर
D. लिखित
सही जवाब- मरुत्त