पटना के लोगों पर चढ़ी शाहरूख और दीपिका की दीवानगी, पठान के पहले दिन का शो हाउसफुल

शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म ‘पठान’ बुधवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. शाहरूख और दीपिका की दीवानगी पटना के लोगों पर कुछ इस कद्र चढ़ी है कि पहले दिन के शो की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. शहर के ज्यादातर थियेटरों में पहले दिन की अधिकतर टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पहली बार पटना में कोई फिल्म नौ जगहों पर दिखायी जायेगी. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन थियेटर और स्मार्ट थियेटरों में इसे लगाया जा रहा है. दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए इन थियेटरों में फिल्म के शो की संख्या काफी अधिक रखी गयी है.

  • पीएंडएम मॉल स्थित शहर के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस में ‘पठान’ फिल्म के 16 शो दिखाये जायेंगे. यहां सुबह 9:30 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक यह फिल्म देखी जा सकती है. यहां मॉर्निंग शो के टिकट की दर 300 रुपये और दोपहर 12:15 से लेकर रात तक के सभी शो के टिकट की दर 400 रुपये है. आम दिनों की तुलना में यहां टिकट की दर में दोगुनी तक बढ़ोतरी हुई है. यहां पहले दिन बुधवार के लगभग सभी शो एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो गया है.

  • वहीं शहर के फन सिनेमा रिजेंट थियेटर में सुबह 9:30 से रात के 9:35 तक पठान मूवी के चार शो दिखाये जा रहे हैं. पहले दिन के सभी शो यहां भी एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो गये. मंगलवार रात तक कुछ शो की कुछ आगे की सीटें ही खाली दिख रही थीं. यहां इसके टिकट की दर 200 रुपये है.

  • एलिफिस्टन हॉल में ‘पठान’ फिल्म का एक ही शो दिखाया जा रहा है. यहां इसका टिकट की दर मात्र 150 रुपये है. यहां भी एडवांस बुकिंग में मंगलवार की रात तक चार सीटों को छोड़ सभी बुक हो चुकी थीं.

  • कॉनप्लेक्स स्मार्ट थियेटर, राजाबाजार में ‘पठान’ फिल्म के सात शो दिखाये जा रहे हैं. यहां टिकट की दर 350 रुपये है.

  • कॉनप्लेक्स स्मार्ट थियेटर, एसपी वर्मा रोड में 10 शो दिखाये जा रहे हैं. यहां भी टिकट की दर 350 रुपये है.

  • सिनेमा कैफे स्मार्ट थियेटर, आरपीएस मोड़ में पांच शो दिखाये जा रहे हैं. यहां टिकट की दर 200 और 250 रुपये है.

  • वहीं दानापुर के डायना सिनेमा हाॅल में इसके तीन शो दिखाये जायेंगे. यहां टिकट की दर 100 रुपये है. कृष्णा टॉकी में इस मूवी के चार शो दिखाये जायेंगे.

Leave a Comment