shraddha kapoor enjoying ragda patties pani puri leaving diet fans says akele akele mat khao photos viral slt | डायट छोड़ रगड़ा पैटीज एंजॉय करती दिखी Shraddha Kapoor, फैंस बोले

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”फूडीज यूनाइटेड (स्माइली और ऑरेंज हार्ट इमोजीस)…पानी पुरी प्यार @padminicolhapure द्वारा, रगड़ा पेटिस प्यार @tejukolhapure.” उनके भाई सिद्धांत ने लिखा, “पेट भर गया (हंसते हुए इमोजी) के साथ”. एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”अकेले अकेले मत खाओ हम लोगो भी बुलाओ श्रद्धा दी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”तुम इतना खा कर भी इतनी सुंदर कैसे हो…हम थो[] सा भी खा लेते हैं, तो पेट बाहर निकल आता है.”

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here