Pathaan | फिल्म ‘पठान’ देखने गए दो पक्ष आपस में भिड़े, लात-घूसों और डंडों से पीटा, 2 गिरफ्तार

Photo – @arunchahalitv Twitter

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में एक्टर (Actor) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) देखने गए दो पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में लात-घूंसों के साथ लाठी-डंडे और क्रिकेट बैट भी चले। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी के साथ मारपीट हो रही है। हालांकि, हम इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। बता दें कि ये मारपीट अमरोहा के माधव टॉकीज के कैंटीन में फिल्म ‘पठान’ को देखने के बाद कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुई थी। वहीं वायरल वीडियो के सामने आते ही अमरोहा पुलिस हरकत में आ गई।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अमरोहा पुलिस ने इस मामले में अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी देते हुए अमरोहा पुलिस स्टेशन के CO विजय राणा ने बताया कि माधव टॉकीज के कैंटीन में ‘पठान’ फिल्म देखने के बाद एक ही संप्रदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर मारपीट हुई।

इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। 

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here