गया, (बिहार)। मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व दिवस पर गुरुवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। क्लाइमेट चेंजः फैक्ट्स एवं इम्पैक्ट्स और इनडैन्जर्ड स्पेसीज-अवेयरनेस विषय पर आयोजित इस पोस्टर प्रस्तुति में छात्रों को जलवायु परिवर्तन की सच्चाई और उसके प्रभाव तथा विलुप्त होते प्राणी के बारे में जागरूक किया गया। दोनों विभागों के छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक बायोटेक्नोलॉजी प्रो. दिलीप कुमार केसरी ने कहा कि पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को जलवायु परिवर्तन एवं विलुप्त होते प्राणियों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगा और अच्छे शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन प्रो विजय कुमार वर्मा विभागाध्यक्ष भौतिकी, डॉ रवि कुमार, विभागाध्यक्ष (प्रभारी) वनस्पति विभाग एवं डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग ने किया।सभी प्राध्यापकों ने पोस्टर प्रस्तुत कर रहे छात्रों की सराहना की। मौके पर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो एसएनपी यादव दीन, समन्वयक बायोटेक्नॉजी डॉ एलके तरूण, डॉ कुमारी अदिती, डॉ सरफराज अली, पुनम सिंह, डॉ विरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here