China Accident | चीन में बड़ा हादसा; हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहन आपस में भिड़े, 16 लोगों की मौत, 66 घायल

16 people died and 66 others were injured in a multi-vehicle collision in china

Photo: Twitter

बीजिंग:  मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई। सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए। 

खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए।  इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटना से निपटने के लिए एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है।मामले की जांच और उसके बाद के घटनाक्रम का निपटारा अभी चल रहा है।

Leave a Comment