IPL 2023 MI vs KKR: कप्तानी मिलते ही लय में लौटे SKY, मुंबई की लगातार दूसरी जीत, बेकार गया वेंकटेश का शतक

IPL 2023 MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर के रिकॉर्ड शतक (101) पर ईशान किशन (25 गेंद में 58 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद में 43 रन) की शानदार पारियां भारी पड़ गई। आईपीएल के 16वें सीजन में रविवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को छह विकेट से हरा दिया।

यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत तो केकेआर (IPL 2023 MI vs KKR) की लगातार दूसरी हार है। टॉस गंवाकर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के शतक के बूते छह विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 18वें ओवर में ही सिर्फ पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ईशान-सूर्या की आतिश पारी

मुंबई (IPL 2023 MI vs KKR) के कप्तान रोहित शर्मा पेट की गड़बड़ी के कारण टॉस करने नहीं आ पाए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने यह जिम्मेदारी संभाली। मगर रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आ गए और टीम को बढ़िया शुरुआत भी दिलाई। उन्होंने 13 गेंद में 20 रन बनाए। दूसरे छोर से ईशान किशन टिके रहे, जिन्होंने 25 गेंद में 58 रन बनाते हुए सीजन में पहली बार प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: Most Expensive Number Plate: 122 करोड़ रुपये की नंबर प्लेट, Luxurious Car खरीदने वालों के भी उड़े होश

रोहित के बाद तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव आज पूरी लय में दिखे, जिन्होंने 25 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए। तिलक वर्मा ने फिर अच्छी बल्लेबाजी की। टिम डेविड (13 गेंद में नाबाद 24 रन) ने जीत दिलाई।

अकेले पड़ गए वेंकटेश

51 गेंदों पर 104 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर केकेआर की ओर आईपीएल में शतक बनाने वाले सिर्फ बल्लेबाज बने। अय्यर ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के जड़े। ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में केकेआर की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाए थे। इसके बाद पिछले 15 वर्षों में केकेआर का कोई बल्लेबाज तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था।

अय्यर आखिर वहां मिथक तोड़ने में सफल रहे। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे केकेआर की बल्लेबाजी वेंकटेश के इर्द-गिर्द ही घूमती रही जिन्होंने अपनी पावर हिटिंग का शानदार नमूना पेश करके दूसरी तरफ से सहयोग न मिलने के बावजूद मुंबई के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया।

IPL 2023 MI vs KKR: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू

मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर (दो ओवर में 17 रन देकर कोई विकेट नहीं) को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया और फिर गेंदबाजी का आगाज बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से कराया। वह हालांकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर में 20 रन देकर एक) थे, जिन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन (शून्य) को आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (आठ) भी पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए जबकि कप्तान नितीश राणा (पांच) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इस बीच वेंकटेश का बल्ला रन उगलता रहा। वेंकटेश ने रितिक शौकीन (34 रन देकर दो विकेट) पर चौका जड़कर केवल 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। यानसन की गेंद पर एक रन लेकर 49 गेंदों पर अपने करियर का पहला शतक पूरा किया।

Leave a Comment