Air India Urine Case | एअर इंडिया पेशाब मामला: शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 30 जनवरी अगली तारीख

नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने एअर इंडिया के विमान में एक महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को 30 जनवरी तक स्थगित कर दी। मिश्रा पर आरोप है कि उसने पिछले साल नवंबर में विमान में एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था।

उसने नियमित जमानत का अनुरोध करते हुए नयी जमानत याचिका दायर की है। अदालत ने जांच अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण मामले में सुनवाई स्थगित कर दी। अदालत ने यह भी पाया कि शिकायतकर्ता के वकील को जमानत याचिका की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई थी। घटना 26 नवंबर, 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान में हुई थी। मिश्रा कथित रूप से नशे की हालत में था।

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here