सीएम शिवराज ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों के खाते में अनुदान राशि ऑयल कंपनियों द्वारा डाली जाएगी. यह अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा ऑयल कंपनियों कम्पनी को दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी लाड़ली बहनें जो उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं हैं, उनके बैक खाते में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार डालेगी. सावन के माह में अर्थात 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर रिफिल कराने वाली लाड़ली बहनों को भी अनुदान राशि का ट्रांसफर उनके बैंक खातों में इसी प्रक्रिया से होगा. यदि भविष्य में कभी गैस रिफिल करने की दरें बदलती हैं, तो उसके अंतर की राशि की पूर्ति राज्य सरकार करेगी.