Tripura Election: त्रिपुरा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, कई घायल

Tripura Election Dates: त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें कांग्रेस नेता और त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार समेत कई लोग घायल हुए हैं. अजय कुमार ने ट्वीट कर बीजेपी समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी विधायक और त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदी में कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया गया है.

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, यही होता है बीजेपी के राज में आवाज उठाओ, तो हमला करवा देते हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं और लड़ाई जारी रखूंगा. वीडियो में वह अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. उन्हें कई जगहों पर चोट के निशान भी हैं. उनका आरोप हैं कि मजलिसपुर में बाइक रैली के दौरान उन पर पथराव हुआ. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ने उन्हें रोका और फिर अचानक उनके कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होगा चुनाव

मालूम हो कि बुधवार को त्रिपुरा के साथ ही नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही इन तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव है. जबकि, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, तीनों राज्‍यों में 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here