Mumbai Building Fire | मुंबई में बहुमंज़िला इमारत की 22वीं मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

ANI Photo

मुंबई. मध्य मुंबई के दादर में एक बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बृहस्पतिवार रात आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि 42 मंजिला आवासीय इमारत की 22वीं मंजिल पर रात करीब साढ़े आठ बजे बंद पड़े एक फ्लैट में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इमारत की अग्निशमन प्रणाली काम नहीं कर रही थी और दमकल एवं पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

अधिकारी ने कहा कि छह दमकल गाड़ियों और 90 मीटर ऊंची एक क्रेन सहित अन्य उपकरणों की मदद से आग बुझाने का अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं लग सका है। (एजेंसी)

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here