EVM, बनिया पार्टी और जीत का राज़… पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम पर PM Modi की कही 10 खास बातें

- Advertisement -
- Advertisement -

पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजे (Northeast Election) भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशियां लेकर आए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इन तीनों राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए बीजेपी मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले पूर्वोत्तर भारत की जनता का खास तरीके से आभार जताया। उन्होंने बीजेपी को लगातार मिली रही चुनावी (Northeast Election) जीत के पीछे की वजह बताई और कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

यहां पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें…

  • पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन की शुरुआथ करते हुए कहा, ‘सबसे पहले नॉर्थ ईस्ट के सभी नागरिकों के सम्मान में मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट निकालकर उनका अभिनंदन कीजिए।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं।’
  • प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव जीतने से ज्यादा इस बात का संतोष है कि मैंने वहां बार बार जाकर वहां की जनता के दिलों को जीता। पूर्वोत्तर के लोगों को एहसास है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती। अब नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है, ना दिल से दूर है।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ज्यादा टीवी नहीं देख पाता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब तक मैंने देखा नहीं है कि ईवीएम पर कोई गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।’
  • प्रधानमंत्री ने इस दौरान बीजेपी की लगातार जीत का ‘राज़’ भी बताते हुए कहा, ‘कुछ विशेष चिंतकों को सोच-सोचकर पेट में दर्द होता है कि भाजपा के जीतने का राज़ क्या है। भाजपा की विजय अभियान का रहस्य छुपा है त्रिवेणी में… पहली शक्ति- भाजपा सरकारों का कार्य, दूसरी शक्ति-भाजपा सरकारो की कार्य संस्कृति, तीसरी शक्ति- भाजपा कार्यकर्ताओ का सेवा भाव’
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपनी नफरत को जगजाहिर कर दिया है। उनके नेतृत्व कहते हैं कि ये तो छोटे राज्य हैं… माएने नहीं रखते। इस तरह तिरस्कार की नजरों से देखकर कांग्रेस बहुत बड़ी गलती कर रही है। इसी विचार के साथ छोटों, गरीब आदिवासी को अनदेखा किया। छोटे लोगों से आपकी ये नफरत कांग्रेस को आगे के चुनावों में भी डूबा देगी।’
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये लोग अब मोदी की कब्र खोदने की साजिश में लगे हैं।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कट्टर लोग कह रहे हैं कि मर जा मोदी… देश कह रहा है मत जा मोदी… पीएम मोदी ने साथ ही तंजिया लहजे में कहा, ‘कब्र खोदने की बात के बाद भी कमल खिल रहा है।’
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कट्टर लोग कह रहे हैं कि मर जा मोदी… देश कह रहा है मत जा मोदी… पीएम मोदी ने साथ ही तंजिया लहजे में कहा, ‘कब्र खोदने की बात के बाद भी कमल खिल रहा है।’

ताजा समाचार