Bharat Jodo Yatra: पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, शख्स ने जबरन लगाया गले, J&K में भी खतरा

कड़ाके की ठंड के बीच कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह पंजाब के टांडा से फिर शुरू हुई. लेकिन इस बीच राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर भी आयी. आधे घंटे के अंदर राहुल के करीब दो शख्स आये. इससे पहले दिल्ली में भी सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी.

पंजाब में राहुल गांधी को शख्स ने जबरन लगाया गले

बताया जा रहा है कि पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और उन्हें जबरन गले लगा लिया. राहुल गांधी जब होशियारपुर के दसूहा पहुंचे थे, तब अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया और राहुल गांधी को गले लगा लिया. हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को तुरंत वहां से हटाया.

राहुल गांधी की तस्वीर लेकर भागा युवक

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी टी-ब्रेक के लिए रूके थे, उस समय एक शख्स उनके करीब आया और उनकी तस्वीर लेकर वहां से भाग गया.

पंजाब में राहुल गांधी को दी गयी भारी सुरक्षा

राहुल गांधी को पंजाब में भारी सुरक्षा दी गयी है. कांग्रेस सांसद पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा में चल रहे हैं. पहले पांच दिन राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.

जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

भारत जोड़ो यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है. पंजाब के बाद 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. जहां 31 दिसंबर को एक कार्यक्रम के साथ उनके समापन की घोषणा की जाएगी. इस बीच राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी को वहां पैदल यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है. बल्कि उन्हें कार में यात्रा करने की सलाह दी गयी है.

दिल्ली में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखी थी चिट्ठी

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें बताया गया था कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में भारी चूक हुई थी. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी. बल्कि रिपोर्ट में बताया गया था कि राहुल गांधी ने 2020 के बाद कई मौकों को सुरक्षा घेरे को खुद तोड़ा था.

सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है. राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान 150 दिन में 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

Leave a Comment