Lumpy Disease Vaccination | लंपी से बचाव के लिए राजस्थान में एक करोड़ से अधिक गोवंशीय पशुओं का हुआ टीकाकरण

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में पशुओं में ढेलेदार चर्म रोग लंपी से बचाव के लिए एक करोड़ से अधिक गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया गया है। राज्य के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राज्य में लंपी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार गोवंशीय पशुओं को ‘गोट-पॉक्स’ टीके लगाए गए।

दिसंबर 2022 तक कुल 106.46 लाख चिन्हित गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया गया।’ उन्होंने कहा कि इसके खर्च में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 60-40 फीसदी होती है। इस रोग के कारण राज्य में वर्ष 2022 में 76030 मवेशियों की मौत हुई। 31 दिसंबर 2022 तक कुल 15,67217 मवेशी इस रोग से ग्रस्त हुए। इनमें से 14,91,187 ठीक हो गए और 76030 की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि लंपी रोग से जोधपुर में सबसे अधिक सबसे अधिक 115864 मवेशी पीड़ित हुए और 4159 मवेशियों की मौत हो गई। मंत्री ने बताया कि राज्य में जिन पशुपालकों के गोवंशीय पशु लंपी रोग से मारे गए। उन्हें पशु खरीदने के लिए आसान दरों पर ऋण दिए जाने संबंधी फैसला अभी नहीं किया गया है। (एजेंसी)

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here