Belgred: भारत की 19 वर्षीय युवा महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने सर्बिया के बेलग्रेड में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी अपना ओलंपिक कोटा कंफर्म कर लिया है। ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय रेसलर ने दो बार की यूरोपियन चैंपियन स्वीडेन की जोना माल्मग्रेम को 16-6 से हराया। अंतिम ने 16 किलोग्राम वर्ग में यह मेडल जीता है।
World Wrestling Championship सेमीफाइनल तक का सफर रहा शानदार
इससे पहले सेमीफाइनल में भारत की युवा पहलवान को दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बेलारूस की वनेसा कलाडजिन्सकाया ने 4-5 से मात दी थी। लेकिन उनका सेमीफाइनल तक का सफर बेहद शानदार रहा था। अंतिम ने विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक का सफर एक ही दिन में एक के बाद एक तीन जीत से तय कर लिया था। उन्होंने अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को महिला 53 किलोग्राम वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले में 3-2 से हराया था।
पंघाल ने इसके बाद अगले दौर में पोलैंड की रोकसाना मार्ता जेसिना को सिर्फ एक मिनट और 38 सेकेंड में टेक्निकल एफिसिएंशी के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में रूस की नतालिया मालीशेवा को 9-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। भारत की 19 वर्षीय इस रेसलर का डिफेंस काफी मजबूत दिखा।
पुरुष पहलवानों के हाथ लगी निराशा
महिला वर्ग में अंतिम ने कमाल किया वहीं विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष पहलवानों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। मेन्स फ्रीस्टाइल के 70 किलोग्राम वर्ग में अभिमन्यु सेमीफाइनल में हार गए और अब वह ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे। जबकि प्री क्वॉर्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने वाले गुरप्रीत सिंह को 77 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक रेसलर हंगरी के लेवाई जोल्टन के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। गुरप्रीत सिर्फ एक मिनट 12 सेकेंड ही हंगरी के रेसलर के सामने टिक पाए और वह हार गए। इसके बाद 130 किलोग्राम वर्ग में मेहर सिंह भी क्वालीफिकेशन राउंड में ही हारकर बाहर हो गए।