IND Vs NZ ODI Series | बुधवार को New Zealand के खिलाफ़ ODI Series का पहला मैच यहां, जानिए Team India की Playing-XI

New Zealand's throne in danger, with this victory Team India will become ICC Team No.1, know the complete equation

-विनय कुमार

न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है। इस दौरे में 3-3 मैचों की वनडे और T20I सीरीज (India vs New Zealand ODI and T20I Series, 2023) खेली जाएगी। पहले वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 18  जनवरी को  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad 1st ODI Match IND vs NZ, 2023) में होगा।

बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न्यूज़ीलैड टीम की कप्तानी टॉम लैथम (Tom Latham Captain IND vs NZ ODI Series, 2023 New Zealand on Tour of India) करेंगे।

हाल ही समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय टीम ने बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग में भी जानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। आइए जानें इस मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन।

यह भी पढ़ें

Team India की संभावित प्लेइंग Playing-XI vs New Zealand 1st ODI, 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper Batter), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), उमरान मलिक (Umran Malik)।

Leave a Comment