Hockey World Cup 2023 | आज शाम 7 बजे Hockey World Cup 2023 में Belgium vs Germany, दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में हरा चुकी हैं इन टीमों को, आज की जीत पॉइंट्स टेबल में पहुंचाएगी टॉप पर

Men's Hockey World Cup 2023

आज शाम 7 बजे Men’s Hockey World Cup, 2023 का 16वां मैच भुवनेश्वर में बेल्जियम और जर्मनी के बीच (Belgium vs Germany Pool Stage Match) खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पूल के पहले मैच में एक-एक मैच जीत कर मैदान में उतर रही है। बेल्जियम ने 14 जनवरी को अपने पहले मैच में कोरिया को और जर्मनी ने उसी दिन खेले गए एक अन्य मैच में जापान को हराया था। दोनों ही टीमें अपने Pool-B में 3-3 प्वाइंट्स के साथ मौजूद है। आज जो भी टीम जीतेगी उसके 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे। Pool-B में जर्मनी, बेल्जियम के अलावा साऊथ कोरिया और जापान भी शामिल हैं। 

आईए जानें दोनों टीमों के स्क्वॉड

बेल्जियम (Belgium)

लोइक वैन डोरेन, आर्थर वैन डोरेन, विंसेंट वनश, जॉन-जॉन डोहमेन, फ्लोरेंट वैन ऑबेल, टॉम बून, सेबेस्टियन डॉकियर, सेड्रिक चार्लीयर, गौथियर बोकार्ड, निकोलस डी केर्पेल, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, फेलिक्स डेनेयर (सी), साइमन गौगनार्ड, आर्थर डी स्लोवर, लोइक लुपर्ट, एंटोनी किना, विक्टर वैग्नेज़, टैंगी कोसिन्स।

रिज़र्व खिलाड़ी: मैक्सिम वैन ओस्ट, थिबॉए स्टॉकब्रोक्स

कोच: मिशेल वैन डेन ह्यूवेल

जर्मनी (Germany)

अलेक्जेंडर स्टैडलर, मथियास मुलर, मैट ग्रामबश, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलन, टॉम ग्रामबश, टियो हिनरिक्स, गोंजालो पिलाट, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज़, थिस प्रिंज़, मोरित्ज़ ट्रॉम्पर्ट्ज़, मोरिट्ज़ लुडविग , जीन डेनबर्ग।

रिज़र्व खिलाड़ी: निकलास बॉसरहॉफ, पॉल-फिलिप कॉफमैन

कोच: आंद्रे हेनिंग 

विनय कुमार

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here