IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का किया फैसला

- Advertisement -
- Advertisement -

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODI) के बीच आज चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

तीसरे मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर और एश्‍टन आगर की टीम में वापसी हुई है जबकि नाथन ऐलिस और कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर किया गया है। भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज जो टीम जीतेगी, वो वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी।

भारतीय टीम को इस तीसरे मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) में मिचेल स्टार्क की अगुआई वाली कंगारू तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे वनडे मैच में अपनी ताकत झोंकनी होगी। दरअसल, स्टार्क यदि बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो मिचेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं। दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं।

भारतीय चौकड़ी पूरी तरह से तैयार

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की सितारा चौकड़ी को स्टार्क का सामना करने के लिए अपने पूरे अनुभव का उपयोग करना होगा। तकनीक में बदलाव के साथ मानसिक मजबूती के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खेलना होगा।

भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट सपाट पिचों पर खेला जाता है जिन पर बहुत अधिक फुटवर्क की जरूरत नहीं होती। फ्रंटफुट पर खेलकर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन स्टार्क ने सारे समीकरण बदल दिए। उनकी गेंदें या तो मिडिल स्टम्प पर पड़ रही हैं या लेग मिडिल की तरफ।

चेपॉक में धीमे गेंदबाजों की मददगार होती है पिच

भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में उसकी गेंदों की थाह पाने में नाकाम रहे। मुंबई में स्टार्क को पिच से मदद मिली तो विशाखापट्टनम समुद्र के किनारे होने से हवा में नमी थी। चेपॉक पर काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और नई पिच पर सभी का ध्यान है।

आम तौर पर चेपॉक पर धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है। इस बार हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय टीम की समस्‍या उसका टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजी क्रम बना हुआ है। फैंस को उम्‍मीद है कि चेपॉक स्‍टेडियम पर भारतीय बल्‍लेबाज कमाल का प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने 81-54 की बढ़त बना रखी है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्‍टेडियम पर अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। यहां दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मिचेल मार्श, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एश्‍टन आगर, शॉन एबट, मिचेल स्‍टार्क और एडम जंपा।

- Advertisement -

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.capitolmedical.com.ph/wp-content/

https://www.mededuinfo.com/themes/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/

https://sbus.org.br/wp-content/

http://www.medytox.com/-/demo-slot/

https://pai-pps.iaingorontalo.ac.id/wp-content/themes/slot-demo/

https://rtp-slot-online-dan-volatilitas.powerappsportals.com/

https://live-sdy.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://spadegaming.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bo-judi-togel.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-seabank.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-pulsa.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bonus-new-member.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://sweet-bonanza.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://pgsoft.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://slot-ovo.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://bocoran-admin-slot.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://trik-slot-gacor.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://starlight-princess.simpel.pn-tenggarong.go.id/

https://mahjong-ways-1-dan-2.powerappsportals.com/