IND vs NZ 3rd T20I | IND vs NZ 3rd T20I में होगी हाई वोल्टेज भिड़ंत, जानिए खिताबी मुकाबले वाली Ahmedabad की पिच का मिजाज़ और क्या बोलता है मौसम का अनुमान

India Vs New Zealand

-विनय कुमार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 1 फरवरी को निर्णायक मैच खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी उसका इस IND vs NZ T20I Series, 2023 पर कब्ज़ा हो जाएगा। लेकिन, हार और जीत में पिच निभाएगी बड़ा रोल। आइए जानें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिक्रेट स्टेडियम की पिच का मिजाज़।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 जीत से बराबरी पर है। ऐसे में अहमदाबाद में कांटे की टक्कर होगी।    

मौसम का अनुमान

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम खुशगवार रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। आबोहवा में न्यूनतम तापमान 15°C और अधिकतम 31°C के बीच रहने का अनुमान है। यानी, हल्की ठंड रहेगी। मैच शाम 7 बजे आरंभ होगा। बताया गया है कि 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाश खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें

पिच का मिजाज

अहमदाबाद की यह पिच काली मिट्टी की है। यह कुछ अधिक बाउंस देती है। लेकिन, गेंद ज्यादा स्विंग नहीं लेती है आम तौर पर।  यानी, बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया पिच है। इस पिच पर T20 में औसत स्कोर 174 रन है। हो सकता है कि टॉस जीतने वाले टीम पहले बल्लेबाज़ी चुने।

Leave a Comment