IND vs NZ | लखनऊ की पिच को लेकर सवाल पूछने पर भड़के गेंदबाजी कोच, कहा- ‘मुझे नहीं पता है, मुझसे मत पूछो…’

ind-vs-nz-paras-mhambrey-say-please-ask-curator-about-lucknow-pitch

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd T20 Match) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बना सकी। वहीं, भारत को भी यह लक्ष्य हासिल करने के लिए 19।5 ओवर लगे। इस मैच के दौरान दोनों टीमों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लखनऊ (Lucknow Pitch) के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम की पिच को लेकर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ही नाराजगी जताई है। वहीं, अब इसी मुद्दे पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच से जब सवाल किया गया। जिसका उन्होंने जवाब देने से सीधे तौर पर मना कर दिया। 

यह भी पढ़ें

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने कहा कि, ‘लखनऊ के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के लिये बनाई गई पिच के बारे में क्यूरेटर ही जवाब दे सकते हैं।’ म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा, ‘पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं। हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उन्होंने कहा, ‘120 या 130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था। हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किये जाने लायक स्कोर था।’

इस दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। भारत ने दूसरे मैच में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया। चहल ने दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हमें लगा था कि अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी और इसीलिये चहल को रखा गया। उसने शानदार गेंदबाजी की।’

Leave a Comment