Hockey Men’s World Cup 2023 | 13 जनवरी को भारत का पहला मुकाबला स्पेन से, जानिए मैच का वेन्यू और समय, India vs Spain के बीच अब तक खेले गए मैचों के हेड-टू-हेड आंकड़े और दोनों की टीम भी

13 जनवरी को भारत का पहला मुकाबला स्पेन से, जानिए मैच का वेन्यू और समय, India vs Spain के बीच अब तक खेले गए मैचों के हेड-टू-हेड आंकड़े और दोनों की टीम भी

-विनय कुमार

13 जनवरी, शुक्रवार शाम 7 बजे भारत का Men’s Hockey World Cup, 2023 में पहला मुकाबला स्पेन से होगा। यह मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होगा। भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें कुल 16 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 टीमों के साथ Pool-A, Pool-B, Pool-C और Pool-D में बांटा गया है। भारत ग्रुप-D में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें होंगी। आइए जानें भारत और स्पेन के बीच अब तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में हेड टू हेड आंकड़े।

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारत और स्पेन के बीच (Spain vs India) अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 13 और स्पेन ने 11 में जीत हासिल की। जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे। पिछले साल आयोजित FIH Pro League में भारत और स्पेन के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें एक में मैच टाई रहा और दूसरे में भारत 1 प्वाइंट्स से मैच गंवा गया। Olympics 2020 में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया था।

आइए जानें भारत और स्पेन के स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

भारत का स्क्वॉड

अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh Captain), ललित उपाध्याय, कृष्णा पाठक, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (Amit Rohidas Vice Captain), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह।

यह भी पढ़ें

रिज़र्व खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

कोच: ग्राहम रीड

स्पेन (Spain)

एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लैकले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन, मार्क राइनी, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे क्यूनिल , मार्क रिकासेन्स, पौ कुनील, मार्क विज़कैनो।

रिजर्व खिलाड़ी: राफेल विलालॉन्गा, पेरे अमत

कोच: मैक्स कालदास

Leave a Comment