IPL 2023 CSK vs LSG: बारिश से धुला लखनऊ-चेन्नई का मैच, फैंस हुए मायूस

IPL 2023 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 45वां मैच बारिश के कारण धुल गया।

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2023 CSK vs LSG) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ में बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। इसके बाद 19.2 ओवर के बाद फिर बारिश आ गई। लखनऊ ने तबतक 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे।

इसके बाद फिर मैच शुरू नहीं हुआ। मैच से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें: Tata Cars Price: टाटा की कारें फिर हुईं महंगी, चेक करें टियागो-पंच के नए दाम

लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2023 CSK vs LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे, लेकिन तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका और फिर बारिश ना रुकने के कारण अंपायर्स ने इसे रद्द घोषित कर दिया। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक मिले। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस 30 मिनट की देरी से हुआ। हालांकि टॉस के 15 मिनट बाद यानी 3:45 पर मैच शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 18 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।

काइल मायर्स 14 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में तीक्षणा ने वोहरा (10) और क्रुणाल को आउट करके लखनऊ को एक ओवर में दो झटके दिए। कप्तान क्रुणाल खाता भी नहीं खोल सके। इसके अगले ओवर में मार्कस स्टायनिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रविंद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। करण शर्मा 16 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Comment